इस इंतज़ार में की आये कोई मेहमान कभी
वोही चुनिन्दा से चेहरे वोही पहचान के लोग
किसी को देख कर तो हो ये नज़र हैरान कभी
अपना भी आँगन झिलमिलाये चांदनी की तरह
शब्-इ-तन्हाई पैर होय तो यह एहसान कभी
बड़ा है चर्चा जिसका हर गली हर गुलशन में
उस हसीं शै से अपनी तो हो पहचान कभी
अपना भी आँगन झिलमिलाये चांदनी की तरह
शब्-इ-तन्हाई पैर होय तो यह एहसान कभी
बड़ा है चर्चा जिसका हर गली हर गुलशन में
उस हसीं शै से अपनी तो हो पहचान कभी
घर सजाने का यह सामान जुटअ लाये हैं हम
इस इंतज़ार में की आये कोई मेहमान कभी
No comments:
Post a Comment